मीठे चावल(Sweet Rice)

मीठे चावल(Sweet Rice)



हिन्ढी रसिपी


मीठे चावल आमतोर पर त्योहार के अवसर पर बनाये जाते है ये बनाने में जितने आसान होते है खाने में उतने ही स्वादिस्ट होते है जब मेरी माँ  इन्हे अपने हाथो से बनाती है तो इनका स्वाद और बढ़ जाता है तो आईए आज हम मिलकर मीठे चावल बनाते है

आवस्यक सामाग्री : Ingredients for Sweet Rice Recipe
 बासमती चावल - 200 ग्राम (एक कप) दूध - आधा कप चीनी - 150 ग्राम (3/4 कप) घी - 2 - 3 टेबल स्पून केसर - 20 -25 टुकड़े नारियल - 2 टेबल स्पून (कद्दूकस करलें या छोटा छोटा काटलें) काजू - 12-14 (छोटे छोटे टुकड़े कर लीजिये) बादाम - 8-10 (छोटे टुकड़े कर लीजिये) किशमिश - एक टेबल स्पून इलाइची - 4-5 (छील कर कूट लीजिये)

विधि : How To Sweet Rice
चावल को साफ कीजिये, 2 बार धोइये एक घंटे के लिये पानी में भिगो दीजिये. केसर को दूध में डालकर रख दीजिये. चावल को पानी से निकालिये, चावल को माइक्रोवेव में पकाने वाले प्याले में डालिये, (ये चावल आप कुकर में, भगोने किसी में भी बना सकते हैं) चावल में 2 कप पानी, केसर दूध, एक टेबल स्पून घी और चीनी मिलाइये. प्याले को माइक्रोवेव में रखकर 12 - 14 मिनिट के लिये सैट कीजिये. तबतक एक छोटी कड़ाई में एक टेबल स्पून घी डाल कर गरम कीजिये, कटे हुये काजू, बादाम और नारियल डाल कर हल्का सा भूनिये. चावल बन चुके हैं, चावल में घी सहित ये काजू, बादाम, नारियल और किशमिश, इलाइची मिलाइये. मीठा चावल पुलाव तैयार है. गरम या ठंडा मीठा चावल पुलाव परोसिये और खाइये.



Previous
Next Post »