ब्रज माखन(Braj Makhan) का सवाद बहुत लाजवाब होता है आमतोर पर इसे जन्मास्टमी के दिन बनाया जाता है ये अनेक प्रकार से बनता है इसे बनाना भी बहुत आसान है आप इसे किसी भी अवसर पर बना सकते हो तो आज हम और आप मिलकर ब्रज माखन(Braj Makhan) बनाना सीखेगे
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Braj Makhan
- दूध - 1 लीटर (फुल क्रीम)
- दही - 1 छोटी चम्मच
- मिस्री - 100 ग्राम
विधि - How to make Braj Makhan
दूध को किसी भारी तले के बर्तन में डाल कर गरम करने रख दीजिये और उबाल कर 3/4 रहने तक गाड़ा कर लीजिये.
उबाले हुये दूध को प्याले में निकालिये और ठंडा कीजिये जब दूध इतना गरम रह जाय कि आपकी उंगली दूध में डालने से उस तापमान को सहन कर पाये. दूध में दही डाल दीजिये और दूध को ढककर गरम जगह पर रख दीजिये. 6-7 घंटे में दूध का दही जम जाता है.
दही को मोटे सूती कपड़े में डालकर पानी निकलने तक लटका कर रखिये, हाथ से निचोड़ कर सारा पानी निकाल दीजिये और फिर से लटका दीजिये, 3-4 बार यही प्रक्रिया कीजिये. दही में पानी बिलकुल न रहे, इस दही को आप प्लेट के ऊपर रख कर चकले या किसी भारी चीज से दबा कर रख दीजिये ताकि बचा हुआ पानी निकल जाय.
कपड़े से जमा हुआ माखन निकालिये और हाथ से एकसार कर लीजिये. मिस्री को दरदरा पीस लीजिये. माखन और मिस्री को अच्छी तरह मिला लीजिये.
ब्रज माखन के लड्डू कान्हा के प्रसाद के लिये तैयार हैं. सबको खाने के दीजिये आप भी खाइये.
ConversionConversion EmoticonEmoticon