डुबकी कढी( Dubaki Kadhi)

डुबकी कढी( Dubaki Kadhi)

हिंदी रेसिपीज



    डुबकी कढी जिसका एक अन्य नाम पानी पकौड़ी सब्जी भी है, खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है. राजस्थान और आगरा मथुरा के प्रांतों में मुख्य रूप से बनाई जाने वाली ये रैसिपी मूंग दाल, उड़द दाल या चना दाल से बनाई जाती है. इन पकौडियों को  तेल की जगह पानी में उबाला जाता है, इस कारण इन्हें पानी पकौडी़ सब्जी भी कहा जाता है.  दाल और बेसन से बनी ये सब्जी खाने में स्वादिष्ट तो होती ही है साथ ही सेहत के लिए भी फायदेमंद होती है.




    आवश्यक सामग्री - Ingredients for Dubaki Kadhi


    • मूंग की दाल - 100 ग्राम या आधा कप
    • तेल - 1-2 टेबल स्पून
    • हींग - 2 पिंच
    • जीरा - आधा छोटी चम्मच
    • हल्दी पाउडर - एक चौथाई छोटी चम्मच
    • धनियां पाउडर - एक छोटी चम्मच
    • हरी मिर्च - 2 या 3
    • नमक - स्वादानुसार (3/4 छोटी चम्मच)
    • लाल मिर्च पाउडर - एक चौथाई छोटी चम्मच
    • गरम मसाला - एक चौथाई छोटी चम्मच
    • हरा धनियां - एक टेबल स्पून (बारीक कतरा हुआ)


    विधि - How to make Rajsthani Dubki Kadhi

    मूंग की दाल को साफ कीजिये, धोइये और 3-4 घंटे के लिये पानी में भिगो दीजिये.

    दाल फूलने के बाद दाल से अतिरिक्त पानी निकालिये, दाल को हल्का दरदरा पीस कर किसी बड़े बर्तन में निकाल लीजिये. दाल को एकदम महीन न करें बल्कि हल्का दरदरा रखें तभी डुबकी (Dubaki or Pani Pakodi) का असली स्वाद आयेगा

    पिसी दाल में एक चौथाई चम्मच नमक मिला कर अच्छी तरह फैंट लीजिये, ये दाल पकोड़ी बनाने के लिये तैयार है.

    मिक्सर जार जिस में दाल पिसी गई है उसमें आधा एक कप पानी डाल दीजिये इससे लगी हुई दाल घुल जायेगी, यही पानी हमें सब्जी में डालना है.

    हरी मिर्च को बारीक कतर लीजिये, अदरक को भी बारीक कतर लीजिये या फिर दोनों को पेस्ट बना लीजिये.

    कढाई में तेल डालकर गरम कीजिये, गरम तेल में हींग और जीरा डालकर तड़काइये, हल्दी पाउडर, धनियां पाउडर और हरी मिर्च अदरक का पेस्ट डाल कर भूनिये, अब वह जार का पानी इस मसाले में डाल दीजिये, पानी लगभग 4 कप ले लीजिये.

    पानी में उबाल आने के बाद, हाथ से दाल उठाकर छोटी छोटी पकोड़ी बनाकर उबलते पानी में डालिये. धीरे धीरे सारी दाल से पकोड़िया तोड़ कर(बनाकर) डाल दीजिये और अब जो दाल कटोरे में लगी रह गई हैं उसमें थोड़ा सा पानी डाल कर उस पानी को भी उबल रही पकोड़ी में डाल दीजिये.

    अगर आप इस सब्जी में दही डालना चाहें तो आधा कप दही मथ कर अभी डाल दीजिये और फिर से उबाल आने तक चमचे से चलाते रहिये. नमक और लाल मिर्च भी डाल दीजिये. सब्जी को 15 मिनिट तक मीडियम और धीमी आग पर पकने दीजिये.

    पानी पकौड़ी सब्जी (Dubaki or Pani Pakodi) बनकर तैयार है, सब्जी में गरम मसाला और आधा हरा धनियां डाल कर मिला दीजिये. पानी पकोड़ी सब्जी को प्याले में निकालिये और कतरा हुआ हरा धनियां डाल कर सजाइये. गरमा गरम पानी पकोड़ी की सब्जी नान, चपाती या चावल किसी के साथ परोसिये और खाइये.

    सब्जी को इस तरह भी बनाइये - बघार (तड़का) सब्जी बनने के बाद लगाईये.

    दाल का घोल शुरू में उबलने रख दीजिये उबाल आने के बाद दाल की पकोड़ियां उस उबलते घोल में डाल कर पकाइये. दही, हल्दी, लाल मिर्च और नमक डाल दीजिये. सब्जी को पकने दीजिये और बाद में सब्जी को उतार करके, बघार तैयार कीजिये और सब्जी में मिला दीजिये. पानी पकोड़ी सब्जी के ऊपर तैरता हुआ बघार का मसाला बड़ा ही सुन्दर दिखता है.

    चार सदस्यों के लिये
    समय - 45 मिनिट 
    Previous
    Next Post »