सिघाड़े की मीठी कतली(singhada katli)

सिघाड़े की मीठी कतली(singhada katli)

हिंदी रेसिपीज



सिघाड़े की मीठी कतली(singhada katli) को आप शिव रात्री के व्रत के अवसर पर बना सकते हो यह खाने में बहुत स्वादिस्ट होती है और ये बहुत जल्दी बन जाती है और इसे बनाना  भी बहुत आसान होता है तो क्यों आप इस शिवरात्रि के व्रत पर सिघाड़े की मीठी कतली(singhada katli) बनाए

आवश्यक सामग्री - Ingredients for singhada katli


  • सिघाड़े आटा - 100 ग्राम
  • घी - एक टेबल स्पून
  • चीनी - 100 ग्राम
  • इलाइची - 4 (छील कर कूट लीजिये)


विधि - How to make Singhada Katli

कढाई में घी डाल कर गरम कीजिये. घी में सिघाड़े का आटा डाल कर हल्का गुलाबी होने तक भूनिये.

भुने हुये आटे में तीन गुना पानी और चीनी मिलाकर चमचे से चलाते जाइये. उबाल आने के बाद 4-5 मिनिट तक पकाइये. सिघाड़े का गाड़ा हलुआ जैसा बन जायेगा.

एक थाली में घी लगा कर चिकना कीजिये, और सिघारे के हलुवा को थाली में डालकर पतला (आधा इंच की मोटाई में) फैला कर जमा दीजिये.

ठंडा होने पर चाकू से अपने मनपसन्द आकार में काट लीजिये. कतलियों को प्लेट में रखिये और ब्रत के खाने में खाइये.
Previous
Next Post »