गाजर की खीर( Gajar Ki Kheer)

गाजर की खीर( Gajar Ki Kheer)

हिंदी रेसिपी



गाजर की खीर( Gajar Ki Kheer) आपको बहुत पसंद आएगी इसे खाकर आपका मन खुश हो जायेगा इसे  बनाना भी बहुत आसान है आप इसे किसी भी खास अवसर पर या त्यौहार के अवसर पर बना सकते हो तो आज हम और आप मिलकर गाजर की खीर( Gajar Ki Kheer) बनाना सीखेगे


आवश्यक सामग्री - Ingredients for Gajar Ki Kheer


  • लाल गाजर - 400 ग्राम (2 गाजर)
  • दूध - 1 लीटर (फुल क्रीम, 5 कप)
  • काजू - 1 टेबल स्पून
  • किशमिश - 1 टेबल स्पून
  • इलाइची - 4
  • बादाम - 4
  • चीनी -100 ग्राम (आधा कप)


विधि- How to make Gajar Ki Kheer

किसी भारी तले के बर्तन में दूध डाल कर गरम कीजिये, जब तक दूध उबलता है तब तक गाजर छील कर कद्दूकस कर लीजिये. गाजर के दोनों तरफ के डंठल और बीच का सख्त हिस्सा हटा दीजिये.

दूध में उबाल आ जाने के बाद, कद्दूकस की हूई गाजर दूध में डाल कर चमचे से चला दीजिये. जब दूध में फिर से उबाल आ जाय तब गैस धीमी कर दीजिये, और खीर को गाड़ी होने दीजिये.

काजू को छोटा छोटा कतर लीजिये. किशमिश के डंठल तोड़कर साफ कीजिये और धो लीजिये.

खीर में काजू और किसमिस डाल कर मिला दीजिये. धीमी धीमी गैस पर खीर को जब तक पकने दीजिये, तब तक कि खीर को चमचे से गिराने पर दूध और गाजर एक साथ न गिरने लगें. खीर में चीनी डालिये, खीर बन गई है. गैस बन्द कर दीजिये. खीर में इलाइची छील कर पीस कर मिला दीजिये.

गाजर की खीर तैयार है. गाजर की खीर को प्याले में निकालिये और ऊपर से कतरे हुये बादाम डाल कर सजाइये. गरमा गरम गाजर की खीर परोसिये और खाइये. ठंडी खीर भी बड़ी स्वादिष्ट लगती है.

चार लोगों के लिये.
समय - 45 मिनिट
Previous
Next Post »