चने का सूखा साग(Chana Saag Recipe with Potato)

चने का सूखा साग(Chana Saag Recipe with Potato)

हिंदी रेसिपीज


चने का सूखा साग(Chana Saag Recipe with Potato) बहुत स्वादिस्ट होता है इसको बनाना भी बहुत आसान होता है ये सर्दियों के मोसम में बहुत अच्छा होता है ये आपके लिए बहुत सेहतमंद भी होता है तो आज हम और आप मिलकर चने का सूखा साग(Chana Saag Recipe with Potato) बनाना सीखेगे


आवश्यक सामग्री - Chana Saag Recipe with Potato


  • चने का साग - 250 ग्राम
  • आलू - 4 (200 ग्राम)
  • हरी मिर्च - 2
  • तेल - 2 टेबल स्पून
  • हींग - 2 पिंच
  • जीरा - ½ छोटी चम्मच
  • लाल मिर्च - ½ छोटी चम्मच
  • नमक - 3/4 छोटी चम्मच या स्वादानुसार


विधि - How to make Chane ka Saag with aloo

चने के साग को साफ कीजिये, पत्त्तों को साफ पानी से 2 बार धो कर अतिरिक्त पानी निकाल दीजिये. अब इन पत्तों को बारीक काट लीजिये. आलूओं को भी छीलकर धो लीजिए और काट कर तैयार कर लीजिए.

कढ़ाई में तेल डालकर गरम कीजिये, गरम तेल में जीरा डालकर भूनें, जीरा भूनने पर इसमें हरी मिर्च, हींग, आलू और नमक डालकर अच्छे से मिक्स कीजिए ढककर के धीमी आंच पर 2-3 मिनट के लिए पकने दीजिए.

आलू के हल्के से पकने पर इसमें चने का साग और लाल मिर्च डालकर सभी चिजों को अच्छे से मिक्स करते हुए 1-2 मिनिट के लिए भून लीजिए. अब सब्जी में 2-3 टेबल स्पून पानी डाल कर सब्जी को ढककर के 3-4 मिनिट तक पकने दीजिए और फिर चैक कीजिए.

सब्जी को मिक्स कीजिए और फिर से थोडा़ सा पानी डालकर धीमी आग पर 4 मिनिट और पकने दीजिए, सब्जी बनकर के तैयार है. सब्जी को प्याले में निकाल लीजिए. चने के सूखे साग आलू की सब्जी को आप चपाती या परांठे किसी के भी साथ परोसिये और इसके स्वाद का आनंद लीजिए.

4- 5 सदस्यों के लिये
समय 40 मिनट
Previous
Next Post »