नारियल की चटनी(nariyal ki chatni )

नारियल की चटनी(nariyal ki chatni )


नारियल की चटनी बहुत ही आसान होती है दोसा, इडली, सांबर बड़ा खाने के साथ अगर नारियल की चटनी न हो तो स्वाद अधूरा ही लगता है.नारियल की चटनी को हम खाने के साथ भी खा सकते है  तो फिर बनाते हैं आज नारियल चटनी (Coconut Chutney)
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Coconut Chutney Nariyal Chutney

कच्चा नारियल - आधा

  • हरा धनिया - आधा कप (मोटा काट लीजिये)
  • हरी मिर्च - 2
  • नीबू - 1 छोटे आकार का (नीबू की जगह आधा कप दही लिया जा सकता है)
  • नमक - स्वादानुसार ( 3/4 छोटी चम्मच)


तड़के के लिये

  • तेल - 1 टेबल स्पून
  • राई - 1 छोटी चम्मच
  • करी पत्ता - 6-8
  • लाल मिर्च - 1 पिंच (यदि आप चाहैं)

विधि - How to make Coconut Chutney Nariyal Chutney

कच्चे नारियल को उसके कठोर छिलके से अलग कीजिये, धोइये और छोटे छोटे टुकड़ों में काट लीजिये.

नारियल, हरा धनियां, हरी मिर्च, नीबू का रस, नमक और थोड़ा सा पानी मिलाकर, सभी को मिक्सर में बारीक पीस लीजिये.

चटनी को प्याली में निकालिये, जितना गाढ़ा रखना हो उसके हिसाब से पानी और मिलाया जा सकता है.

छोटी कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये. तेल में राई डालिये, राई कड़कने के बाद, करी पत्ता डाल दीजिये, गैस बन्द कर दीजिये, और लाल मिर्च डालकर तेल में मिला दीजिये, अब इस राई के तड़के को चटनी में डालकर मिला दीजिये.

लीजिये आपकी नारियल की चटनी (Coconut Chutney) तैयार है. स्वादिष्ट नारियल की चटनी को टेबल पर रखिये और अपने मन पसन्द खाने के साथ खाइये.
Previous
Next Post »