खस्ता कचौड़ियां(Khasta Kachori Recipe)

खस्ता कचौड़ियां(Khasta Kachori Recipe)

हिंदी रेसिपीज



खस्ता कचौड़ियां(Khasta Kachori Recipe) का नाम सुनते ही सबके मुह में पानी आ जाता है ये उत्तर भारत में बहुत ही जयादा लोकप्रिय  है इनका सवाद  बहुत लाजवाब होता है इनको बनाना भी बहुत आसान होता है तो आप इनको सोस या चटनी के साथ परोस सकते है

आवश्यक सामग्री - Ingredietns for Khasta Kachori Recipe

आटा लगाने के लिये


  • मैदा - 2 कप ( 250 ग्राम )
  • रिफाइन्ड तेल - 1/4 कप से थोड़ा सा ज्यादा ( 60- 70 ग्राम)
  • नमक - 1/2 छोटी चम्मच से थोड़ा ज्यादा या स्वादानुसार


पिठ्ठी बनाने के लिये


  • धुली उरद दाल — 1/3 कप (50 ग्राम )
  • हींग - 1 पिंच
  • जीरा _ 1/2 छोटी चम्मच
  • धनियाँ पाउडर _ 1 छोटी चम्मच
  • सोंफ पाउडर _ 1 छोटी चम्मच
  • गरम मसाला — 1/4 छोटी चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच से कम
  • हरी मिर्च — 2 बारीक कटी हुई
  • अदरक — 1 इंच लम्बा टुकडा़ बारीक कटा हुआ या 1 छोटी चम्मच पेस्ट
  • हरा धनियाँ — 2 टेबल स्पून, बारीक कटा हुआ
  • नमक — स्वादानुसार (1/3 छोटी चम्मच)
  • तलने के लिये तेल


विधि - How to make Khasta Kachori

दाल को साफ करके 2 घंटे पहले पानी में भिगो दीजिये.

मैदा में तेल और नमक डाल कर मिला दीजिये, पानी की सहायता से मैदा को, परांठे के लिये गूंथे गये जैसे नरम आटे की तरह नरम गूंथ लीजिये. गुंथे हुये आटे को 20 मिनिट के लिये ढककर सैट होने के लिये रख दीजिये.

दाल की पिठ्ठी : भीगी हुई दाल को मिक्सी में मोटा मोटा (एकदम दरदरा) पीस लीजिये. कढ़ाई में 3 - 4 टेबल स्पून तेल डालिये, तेल गरम हो जाय तब जीरा, हींग, धनियाँ पाउडर, सौंफ पाउडर, हरी मिर्च ओर अदरक डाल दीजिये, मसाले को हल्का सा भूनिये, पिसी हुई दाल डाल कर मसाले में मिलाइये ओर दाल को चमचे से चलाते हुये भूनिये, जब दाल ब्राउन हो जाय, और अच्छी महक आने लगे तब हरा धनियाँ और गरम मसाला मिला कर 2 मिनिट और भून लीजिये. कचौड़ियों में भरने के लिये दाल की पिठ्ठी तैयार है.

कचौड़ियाँ तलने के लिये कढ़ाई में तेल गरम कीजिये. गुंथे हुये मैदे के बराबर के 12-14 गोले बना लीजिये. एक गोले को चकले पर बेलन की सहायता से थोड़ा सा बेलें और उसमें एक छोटी चम्मच भर के दाल रख दीजिये. चारों ओर से आटा उठायें और दाल को बन्द कर दीजिये, दाल भरे गोले को हथेली से दबाकर चपटा करें और फिर बेलन की सहायता से कम ताकत लगाकर उसे 2.5 - 3 इंच के व्यास में बेल लीजिये, वह फटनी नहीं चाहिये, कचौड़ी थोड़ी मोटी ही रखनी है. बेली गई कचौड़ी गरम तेल में डालें और पलट पलट कर दोंनो ओर ब्राउन होने तक धीमी और मीडियम गैस पर कुरकुरी तलें, तली हुई कचौड़िया कढ़ाई से निकालिये और प्लेट मे नैपकिन के ऊपर रखिये. एक साथ तीन या चार कचौड़ियाँ एक बार में तली जा सकती हैं. सारी कचौड़ियाँ बनाकर तलकर तैयार कर लीजिये. (साथ के फोटो में पिठ्ठी भरी लोही, हाथ से दबायी लोही एवं बेली हुई लोही)

ये गोल गोल खस्ता कचौड़ियाँ हरे धनिये की चटनी और आलू मसाला सब्जी के साथ परोसिये और खाइये.

हरे धनिये की चटनी कैसे बनायें (Hara Dhaniya Chatni). 


  • हरा धनियाँ - 200 ग्राम
  • हींग - 1-2 पिंच
  • हरी मिर्च - 4
  • कच्चे आम की खटाई कटी हई - 50 ग्राम (आधा कप), या एक बड़ा नीबू का रस
  • नमक - स्वादानुसार ( 3/4 छोटी चम्मच) 


धनिये को साफ करके अच्छी तरह धो लीजिये और मोटा मोटा काट लीजिये , हरी मिर्च के डंठल तोड़ लीजिये, मिक्सी के जार में डालिये ,हरी मिर्च, हींग, खटाई या नीबू का रस मिला दीजिये और नमक डाल दीजिये. सभी को बारीक पीस लीजिये. काँच के प्याले में निकाल लीजिये. चटनी तैयार है. 
Previous
Next Post »