वेज कटलेट (Veg Cutlet)

वेज कटलेट (Veg Cutlet) 

हिंदी रेसिपीज


वेज कटलेट (Veg Cutlet)  एक बहुत ही लाजवाब स्नेक्स है ये बहुत जल्दी बन के तैयार हो जाता है आप इसे शाम की चाय के साथ परोस सकते है ये सबको बहुत पसंद आएंगे तो आज हम और आप मिलकर वेज कटलेट (Veg Cutlet)  बनाना सीखेगे

आवश्यक सामग्री - Ingredients for Vegetable Cutlets 

  • मैदा - 1/4 कप 
  • काली मिर्च-1/4 छोटी चम्मच 
  • आलू - 4-5 ( उबाले हुये ) 
  • गाजर-1 ( कद्दूकस की हुई ) 
  • शिमला मिर्च-1 ( बारीक कटी हुई )
  •  पत्ता गोभी- आधा कप ( बारीक कटा हुआ )
  •  फूल गोभी- आधा कप ( बारीक कटा हुआ )
  •  हरी मिर्च- 1-2 ( बारीक कटी हुई )
  •  अदरक -1 इंच लम्बा टुकड़ा ( कद्दूकस किया हुआ ) 
  • हरा धनियां- आधा कप ( बारीक कटा हुआ )
  •  धनियां पाउडर-1 छोटी चम्मच
  •  लाल मिर्च पाउडर- 1/4 छोटी चम्मच 
  • गरम मसाला - 1/4 छोटी चम्मच 
  • अमचूर पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच 
  • नमक- स्वादानुसार
  •  ब्रेड - 6
  •  तेल- तलने के लिये


विधि - How to make Vegetable Cutlets 

मैदा को आधा कप पानी मिला कर अच्छी तरह फैटकर, पतला और चिकना घोल बना लीजिये. घोल में काली मिर्च और स्वादानुसार नमक डाल कर मिला दीजिये. ब्रेड को मिक्सर से पीस कर चूरा बना लीजिये. आलू छील लीजिये, छिले हुये आलू को हाथ से बारीक तोड़ लीजिये, सारी कटी हुई सब्जियां और मसाले डालिये, बेड का आधा चूरा भी मिला दीजिये और सारी चीजों को अच्छी तरह मिलने तक मिला लीजिये. वेज कटलेट बनाने के लिये पिठ्ठी तैयार है. पिठ्ठी से उंगलियों की सहायता से थोड़ी सी पिठ्ठी निकालिये, हाथ से दबाकर, गोल या ओवल आकार देकर कटलेट तैयार कीजिये, इस कटलेट को मैदा के घोल में डुबाकर निकालिये और अब ब्रेड के चूरा में अच्छी तरह लपेटिये. सारे कटलेट इसी तरह बनाकर तैयार करके, प्लेट में रख लीजिये. कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये. गरम तेल में 3-4 कटलेट एक एक करके डालिये और तलिये, जब कटलेट दोनों ओर से ब्राउन हो जाय तो, प्लेट में पेपर टावल बिछा कर, तले हुये कटलेट, कढ़ाई से निकाल कर उस पर रखिये. सारे कटलेट इसी तरह तैयार कर लीजिये. आप अधिक तेल खाना नहीं चाहते हो तो इन वेज कटलेट को तवे पर थोड़ा सा तेल प्रयोग करके सैलो फ्राई कर सकते हैं. वेज कटलेट तैयार हैं. गरमा गरम वेज कटलेट हरे धनिये की चटनी या टमेटो सास के साथ परोसिये और खाइये. आप अपने स्वादानुसार वेज कटलेट के लिये कोई भी सब्जी हटा सकते हैं या कोई दूसरी सब्जी आपको पसन्द है उसे इसमें डाल कर बना सकते हैं, प्याज पसन्द है तो काट कर वह भी डाले जा सकते हैं
Previous
Next Post »