अदरक की चटनी(adrak ki chatni )

                          अदरक की चटनी(adrak ki chatni )

hindi food book


अदरक हमारी सेहत के बहुत लाभदायक होता है इसी प्रकार इसकी चटनी हमारी लिए बहुत लाभदायक होती है इसके साथ साथ यह बहुत स्वादिस्ट होती  है और इसको बनना भी बहुत ही आसान होता है आज हम बनाते है अदरक की चटनी

आवश्यक सामग्री - Ingredients for Ginger Chutney
  •  अदरक - 50 ग्राम(3 इंच लम्बा टुकड़ा)
  •  नीबू - 2
  • काली मिर्च - 1/2 छोटी चम्मच
  • हरी मिर्च - 2
  • हरा धनियां - 50 ग्राम (एक छोटी कटोरी कटा हुआ)
  • हींग - 1-2 पिंच
  • नमक - स्वादानुसार

विधि - How to make Ginger Chutney

अदरक को छील कर धो लीजिये, और इतने बड़े टुकड़ौं में काट लें जो मिक्सी में आसानी से पीसे जा सके. हरे धनिये साफ करके धाइये और बड़ा बड़ा काट लीजिये, नीबू का रस निकाल लीजिये.

अदरक, हरा धनियां, नीबू का रस, काली मिर्च, हरी मिर्च ,हींग आदि को नमक मिला कर बारीक पीस ले.

अदरक की चटनी तैयार है. चटनी को प्याले में निकाल लें. चटनी (Adrak Chatni ) खाने के लिये तैयार है.
Previous
Next Post »