चाट मसाला(chat masala)
चाट खाना तो सभी को बहुत पसन्द आता है. अक्सर हम घर में चाट बनाते भी रहते हैं, इसके लिये हमको चाट मसाले की आवश्यकता होती है. बाजार में चाट मसाला खूब मिलता है, लेकिन घर में बने हुये चाट मसाले की बात ही अलग है. आइये आज हम घर में चाट मसाला बनायें.
आवश्यक सामग्री Ingredients for Chat Masala powder
- जीरा - 100 ग्राम
- हींग - 3-4 पिंच (एक चने के दाने के बराबर)
- साबूत धनियां - 100 ग्राम
- काली मिर्च - 50 ग्राम
- लाल मिर्च - 10 ग्राम
- टाटरी - 15 ग्राम
- सादा नमक - 200 ग्राम
- काला नमक - 200 ग्राम
विधि How to make Chat Masala
जीरा साफ कीजिये, हींग और जीरे को सूखे तवे पर डाल कर हल्का ब्राउन होने तक भून लीजिये.
धनियां को साफ कर लीजिये. काली मिर्च में देख लीजिये कहीं कोई डंठल इत्यादि हो, तो बीन कर हटा दीजिये. लाल मिर्च के डंठल तोड़ कर अलग कर दीजिये. टाटरी के ज्यादा बड़े टुकड़े हों तो छोटे टुकड़ों में तोड़ लीजिये. नमक दोंनो तरह के पिसे हुये ही ले लीजिये.
सारे साबुत मसालों को पिसे हुये नमक के साथ मिला कर मिक्सर ग्राइन्डर से बारीक पीस लीजिये.
आपका चाट मसाला (Chat Masala) तैयार है. इस चाट मसाले (Chaat Masala) को एअर टाइट कन्टेनर में रखिये और 6 महिने तक प्रयोग में लाइये. चाट मसाले को आप चाट के साथ साथ रोजाना के सलाद, भीगे हुये चने, स्वीट कार्न इत्यादि बनाने में भी प्रयोग कीजिये.
ConversionConversion EmoticonEmoticon