बूंदी के लड्डू(bundi ke laddu)
कोई भी खुशी का उत्सव बूंदी के लड्डू बनाये जाते है यह जितने बनाने में आसन है उतने ही खाने में स्वादिस्ट होते है यह हर त्यौहार की खुशी में चार चाँद लगा देते है
सामग्री
चाशनी के लिए
- 1 ½ कप चीनी
- ¾ कप पानी
- 1 ½ कप बेसन
- ¾ कप पानी
- ¼ छोटा चम्मच इलाइची पाउडर
- केसर के कुछ धागे
- 1 बड़ा चम्मच बारीक कटे हुए काजू
- तेल या घी बूंदी तलने के लिए
विधि (How to make boondi laadu at home)
चाशनी के लिए
चीनी और पानी मिला के गैस पर चढ़ा दे. जब चीनी घुल जाये तो एक तार की चाशनी बनने तक उबलने दे. एक बूँद चाशनी प्लेट में निकाल के ऊँगली और अंगूठे के बीच चिपका के देखे अगर एक तार बन रहा है तो गैस बंद कर दे. इलाइची पाउडर और काजू के टुकड़े मिला के एक तरफ रख दे.
बूंदी बनाने के लिए
बेसन में पानी डाल के अच्छे से फेटे बेसन को हल्का होने तक फेटना है पकोड़े से थोडा पतला घोल होना चाहिए.
कढ़ाई में तेल या घी डाल के गरम करे एक बारीक छेद वाली छलनी या छेद वाली कलछुल ले उसे गरम तेल के ऊपर रखे किसी चम्मच से बेसन का घोल छलनी के ऊपर डाले और हलके हलके से हिलाए चलनी से बूंदी नीचे तेल में गिरने लगेगी जब साड़ी बूंदी गिर जाये तो चलने हटा के बूंदी करारी होने तल के तेल से निकाल ले. फिर इसी तरह से और बूंदी डाल के तल ले.
जब सारी बूंदी तल जाये तो उसे चाशनी में डाल दे चाशनी में डालने के बाद एक घंटे के लिए बूंदी को ऐसे ही छोड़ दे.
फिर हाथ घी लगा के थोड़ी बूंदी ले कर छोटे छोटे नीबू के आकार के लड्डू बना ले. लड्डू को प्लेट में रख के पूरी तरह से ठंडा होने दे. ठन्डे होने के बाद लड्डू को डिब्बे में भरकर रख दे.
ConversionConversion EmoticonEmoticon