सूखी सेवई( sukhi sevai)
सुखी सवेई एक ऐसी डिश है जो घर पर आसानी से बनाई जाती है और सब लोग इसे खाना भी बहुत पसंन्द करते है सुखी सवेई दूध वाली सवेई से बहुत स्वादिस्ट लगती है और इसे घर पर बनाने में जयादा टाइम भी नही लगता है तो चलिए आज हम बनाते है सुखी सवेई.....
सामग्री
विधि
एक भारी कढाई में घी डाल के गरम करे, उसमे इलाइची पाउडर डाले फिर सेवई को तोड़ के डाल दे.
धीमी आंच पर सुनहरा होने तक भूने. सेवई को लगातार चलाते रहे जिससे सेवई जले नहीं.
काजू, बादाम, और किशमिश मिला के 1-2 मिनट और भूने फिर गैस बंद करदे.
एक गहरे बर्तन में 4 कप पानी और चीनी डाल के गरम करे
जब पानी उबलने लगे तो उसमे पहले से भुनी हुई सेवई और मावा डाल के अच्छे से मिला दे.
धीमी आंच पर बर्तन ढक के पानी सोखने और सेवई के नरम होने तक पकाए.
ऊपर से कटे हुए मेवे से सजा के गरम गरम परोसे.
सामग्री
- 2 कप महीन सेवई
- 2 बड़े चम्मच घी
- 1 कप चीनी
- 1/2 कप मावा
- 2 बड़े चम्मच काजू कटे हुए
- 2 बड़े चम्मच बादाम कटे हुए
- 2 बड़े चम्मच किशमिश
- 4 कप पानी
- 1/2 छोटा चम्मच इलाइची पाउडर
विधि
एक भारी कढाई में घी डाल के गरम करे, उसमे इलाइची पाउडर डाले फिर सेवई को तोड़ के डाल दे.
धीमी आंच पर सुनहरा होने तक भूने. सेवई को लगातार चलाते रहे जिससे सेवई जले नहीं.
काजू, बादाम, और किशमिश मिला के 1-2 मिनट और भूने फिर गैस बंद करदे.
एक गहरे बर्तन में 4 कप पानी और चीनी डाल के गरम करे
जब पानी उबलने लगे तो उसमे पहले से भुनी हुई सेवई और मावा डाल के अच्छे से मिला दे.
धीमी आंच पर बर्तन ढक के पानी सोखने और सेवई के नरम होने तक पकाए.
ऊपर से कटे हुए मेवे से सजा के गरम गरम परोसे.
ConversionConversion EmoticonEmoticon