चीज़ी पेपर डिप (Cheesy Pepper Dip )


                        चीज़ी पेपर डिप  (Cheesy Pepper Dip )


जब बी आपके बच्चो बहुत ज्यादा तेज बूख लगी हो और जल्दी से कुक खाने के बारे में सोच रहे है तो चीज़ी पेपर डिप को बनाने के बारे में सोचे यह बहुत  है कम टाइम में बने वाली डिश है | और आपके बचो को बी बहुत ज्यदा पसंद आयए गी |

तैयारी का समय: २ मिनट
पकाने का समय : 0 मिनट
कुल समय : २ मिनट
१ कप के लिये
सामग्री


  • १ कप चीज़ स्प्रैड
  • १ टी-स्पून ताज़ी पीसी काली मिर्च
  • २ टेबल-स्पून ताज़ा दही
  • नमक स्वादअनुसार

परोसने के लिए


  • क्रीम क्रेकर बिस्कुट
  • ककड़ी के स्ट्रिप्स्
  • गाजर के स्ट्रिप्स्

विधि

चीज़ स्प्रैड और दही को मिलाकर मिक्सर में पीसकर मुलायम मिश्रण बना लें।

इस मिश्रण को एक बाउल में निकाल ले, नमक और काली मिर्च डालकर अच्छी तरह मिला लें और कम से कम १ घंटे के लिए फ्रिज में रखें।

क्रीम क्रेकर, ककड़ी के स्ट्रिप्स् और गाजर के स्ट्रिप्स् के साथ ठंडा परोसें।

Previous
Next Post »