बेक्ड बीन्स् एण्ड स्प्रिंग अनियन डिप(Baked Beans and Spring Onion Dip )


बेक्ड बीन्स् एण्ड स्प्रिंग अनियन डिप(Baked Beans and Spring Onion Dip )


हिंदी रेसिपी

चीज़ और डिप बर्तन और उनके ढ़क्कन की तरह होते हैं- इनका पर्याप्त तरह से मेल खाना ज़रुरी है। यह बेक्ड बीन्स् एण्ड स्प्रिंग अनियन डिप एक खट्टा, स्वाद से भरा डिप है जो मीठे-खट्टे बेक्ड बीन्स्, करारी शिमला मिर्च और खुशबुदार हरी प्याज़ से बना है। यह करारे चिप्स् के साथ अच्छी तरह जाचता है

तैयारी का समय: ५ मिनट
पकाने का समय: ३ मिनट
कुल समय : ८ मिनट
२ कप के लिये
सामग्री

  • १ १/२ कप कॅन्ड बेक्ड बीन्स्
  • १/४ कप बारीक कटी हुई हरी प्याज़ का सफेद भाग
  • १/४ कप बारीक कटी हुई हरी प्याज़ के पत्ते
  • १/२ टेबल-स्पून तेल
  • १ टी-स्पून बारीक कटा हुआ लहसुन
  • १/४ कप बारीक कटी हुई शिमला मिर्च
  • १ टी-स्पून लाल मिर्च पाउडर
  • २ टेबल-स्पून टमॅटो कैचप
  • नमक स्वादअनुसार

सजाने के लिए


  • २ टेबल-स्पून कसा हुआ प्रोसेस्ड चीज़

परोसने के लिए


  • चिप्स्

विधि

एक चौड़े नॉन-स्टिक पॅन में तेल गरम करें, लहसुन डालकर मध्यम आँच पर कुछ सेकन्ड तक भुन लें।

हरी प्याज़ का सफेद भाग और पत्ते और शिमला मिर्च डालकर मध्यम आँच पर १ मिनट के लिए भुन लें।

बेक्ड बीन्स्, लाल मिर्च पाउडर, टमॅटो कैचप और नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें और लगातार हिलाते हुए, मध्यम आँच पर १ मिनट के लिए पका लें।

चीज़ से सजाकर अपनी पसंद के चिप्स् के साथ तुरंत परोसें।

Previous
Next Post »