लाजवाब साबूदाना पेटिस( sabudana patties )


                 लाजवाब साबूदाना पेटिस( sabudana patties )
हिंदी रेसिपी
    साबूदाने की पेटिस स्‍वाद में बहुत ही लाजवाब लगती हैं। इसे घर पर बनाना बहुत ही आसान होता है , तो चलिए आज हम बनाते है लाजवाब साबूदाने की पेटिस 
सामग्री :


  1.  1 कटोरी साबूदाना,
  2.  आधी कटोरी मूंगफली,
  3.  2 आलू (उबले हए),
  4.  हरी मिर्च,
  5.  हरा धनिया,
  6.  नमक स्वादानुसार,
  7.  लालमिर्च,
  8.  साबुत धनिया,
  9.  अजवायन, 
  10.  सौंफ,
  11.  गरम मसाला (अंदाज से),
  12.  तलने के लिए तेल।

विधि :

साबूदाने को चार घंटे पहले भिगो लें। मूंगफली को भी अलग से भिगोकर दरदरा पीस लें। उबले आलू को साबूदाने व मूंगफली के साथ अच्छी तरह मिला लें व सारे मसाले को भी मिला लें।

अब मिश्रण के चोकौर टुकड़े बनाकर रख लें। इसके बाद कड़ाही में थोड़ा तेल गरम करके तल लें। गरम-गरम पेटि को हरे धनिए व टमाटर से सजाकर सॉस या इमली की चटनी के साथ परोसें।

Previous
Next Post »